अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट दोबारा शुरू होने तक वर्ल्ड रैंकिंग फ्रीज हो सकती है, साइना समेत कई भारतीय खिलाड़ियों ने चिंता जताई थी


खेल डेस्क. वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन( बीडब्ल्यूएफ) ने टोक्यो ओलिंपिक को टालने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के शुरू होने तक विश्व रैंकिंग को फ्रीज (स्थिर) कर सकता है। लेकिन इससे जुड़े सभी तकनीकी पहलूओं की समीक्षा के बाद ही अंतिम फैसला होगा, जिसकी जल्द घोषणा होगी। 


बीडब्लूएफ ने आगे कहा- देखना होगा कि अगले 12 महीनों में क्या स्थिति रहती है। हमें ओलिंपिक और पैरालिंपिक के क्वालिफिकेशन सिस्टम पर पड़ने वाले किसी भी तरह के असर की समीक्षा करनी होगी, ताकि 1 साल बाद होने वाले गेम्स में क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों को बराबर मौके मिलें। भारतीय खिलाड़ियों सायना नेहवाल, बी. साई. प्रणीत, पी कश्यप और एचएस प्रणय ने विश्व रैंकिंग को लेकर अपनी चिंता जताई है। नियमों के मुताबिक, वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप-16 खिलाड़ियों को ओलिंपिक में सीधा प्रवेश मिलता है, जबकि डबल्स में किसी देश की अगर दो टीमें वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप-8 में होती हैं तो दोनों को सीधे ओलिंपिक में प्रवेश मिलता है, जबकि टॉप-16 में रहने की सूरत में एक ही जोड़ी ओलिंपिक कोटा हासिल कर सकती है। 


बीडब्ल्यूएफ ने थॉमस और उबर कप टाला
इससे पहले, बीडब्लूएफ ने कोरोनावायरस के खतरे के चलते थॉमस और उबर कप बैडमिंटन टीम टूर्नामेंट को टाल दिया था। यह टूर्नामेंट 16 से 24 मई तक होना था और इसे अब 15 से 23 अगस्त के बीच कराया जाएगा। बीडब्लूएफ के अन्य स्थगित टूर्नामेंट में क्रोएशियन इंटरनेशनल (अप्रैल 16-19), पेरू इंटरनेशनल (अप्रैल 16-19), यूरोपियन चैंपियनशिप (अप्रैल 21-26), बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप (अप्रैल 21-26) और पैनऐम इंडिविजुअल चैंपियनशिप (अप्रैल 23-26) शामिल हैं।


Popular posts
रिलीज हुआ सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया का 'मसकली 2.0' सॉन्ग, एक कमरे में शूट किया गया है पूरा गाना
Image
इस आपदा से विश्व समुदाय सही पाठ सीखे: उपराष्ट्रपति
बीएस6 सुजुकी इंट्रूडर मोटरसाइकिल लॉन्च; एक्स-शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपए, पहले से कम पावरफुल और 13 हजार रुपए ज्यादा महंगी
Image
भारत में भी बिना लक्षण वाले संक्रमित मिल रहे, अब तक दुनिया में 30% से ज्यादा ऐसे संक्रमित मिले हैं, हमारे लिए यह चिंता की बात