खीरवा व नारायणपुरा में नवनिर्मित पंचायत भवनों का केंद्रीय मंत्री शेखावत ने किया लोकार्पण

जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने बुधवार को बाप पंचायत समिति में ग्राम पंचायत खीरवा व नारायणपुरा में नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवनों का समारोह पूर्वक लोकार्पण किया। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने पहले खीरवा ग्राम पंचायत के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने आमजन को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जल कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही आमजन से उसका जागरूकता के साथ लाभ उठाने की अपील की। मंत्री शेखावत ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत वंचित परिवारों के नाम सूची में जुड़वाएं जाएंगे। गांव-ढाणी में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ किया जाएगा। इस दौरान विधायक पब्बाराम विश्नोई, प्रधान खुशवंत कंवर, खीरवा सरपंच जसोदा, सरपंच संघ बाप अध्यक्ष भैरूसिंह भाटी, चाखू सरपंच वीरबहादुरसिंह, ग्राम विकास अधिकारी अर्जुनराम, प्रतापसिंह, दलपतसिंह, उम्मेदसिंह, रामाकिशन विश्नोई, जेठूदान, भंवरसिंह अादि मौजूद थे। 

बारिश में भी डटे रहे ग्रामीण, पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग 

बाप क्षेत्र में सुबह से ही मौसम खराब है। बारिश व तेज हवा से जन जीवन प्रभावित रहा। नारायणपुरा में नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण करने केंद्रीय मंत्री शेखावत वहां पहुंचे तब बारिश हो रही थी। हवा तेज होने से टेंट भी टिक नहीं रहा था। बावजूद इसके काफी संख्या में ग्रामीण वहां मंत्री शेखावत का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान मास्टर खींवराज चौधरी ने मंत्री शेखावत को बताया कि नारायणपुरा में लंबे अर्से से पेयजल समस्या बनी हुई है। गर्मियों में हालात खराब हो जाते है। उन्होंने नारायणपुरा को सीधे जांबा से पाइप लाइन से जोड़ने की मांग की। मंत्री शेखावत ने भी पेयजल संकट का जल्द निवारण करने का आश्वासन दिलाया। इस दौरान विधायक, प्रधान, सरपंच गंगा कुमारी, मगसिंह भाटी, स्वामी बालकृष्ण, लक्ष्मण चौधरी, मास्टर खींवराज चौधरी, धनदान देथा, प्रेम कुमार, जसाराम, रामचंद्र पूनिया, गोनाराम, चैनाराम, श्याम भांभू, बाबूराम भांभू अादि मौजूद थे। 

विकास की कोई कसर नहीं रहेगी : राठौड़ 

गजेसिंहनगर ग्राम पंचायत भवन का किया लौकार्पण 

भास्कर न्यूज | रायसर 

गजेसिंहनगर के गठन के बाद बने ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण विधायक प्रतिनिधि व पीसीसी सदस्य उम्मेदसिंह राठौड़ व प्रधान तगाराम भील ने बुधवार को फीता काटकर किया। ग्राम पंचायत लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि व पीसीसी सदस्य राठौड़ का ग्राम पंचायत व ग्रामवासियों ने ढाेल नगाड़ों से स्वागत किया। उम्मेदसिंह राठौड़ ने कहा कि ग्राम पंचायत गजेसिंहनगर के गठन के पांच साल बाद जब हमारी सरकार आर्इ तो हमने व प्रधान तगाराम भील ने मेहनत करके पंचायत भवन का कार्य पूरा करवाया अौर भी कई काम जो पिछली सरकार के बकाया है। उनको भी पूरा किया जाएगा। गांव में पेयजल, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा व कल्याणकारी योजनाओं का पात्र परिवारों को जुड़ाव करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। साथ ही विकास की कोई कसर नहीं रखी जाएगी। विकास अधिकारी दीपक कुमार शर्मा ने कार्यक्रम में राजीव गांधी सेवा केंद्र (ग्राम पंचायत) भवन में विभिन्न विभागों के कामकाज संचालित होने की जानकारी देते हुए सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान प्रधान तगाराम भील, पूर्व प्रधान रूपाराम चौधरी, किस्तूराराम चौधरी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्रवणसिंह जोधा, गजेसिंहनगर सरपंच शैतानाराम भील, जब्बरसिंह रायसर, शेरगढ़ सरपंच देवीलाल राव, गुमानसिंहपुरा सरपंच जालमसिंह, विकास अधिकारी दीपककुमार, तहसीलदार मनोहरसिंह, थानाधिकारी कैलाशदान सहित कई सरपंच व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। 


Popular posts
भारत में भी बिना लक्षण वाले संक्रमित मिल रहे, अब तक दुनिया में 30% से ज्यादा ऐसे संक्रमित मिले हैं, हमारे लिए यह चिंता की बात
अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट दोबारा शुरू होने तक वर्ल्ड रैंकिंग फ्रीज हो सकती है, साइना समेत कई भारतीय खिलाड़ियों ने चिंता जताई थी
Image
इम्युनिटी बढ़ाने के लिए सोनाली बेंद्रे ने बताए 3 उपाए, कैंसर से जूझने के दौरान अपनाया था ये सीक्रेट फॉर्मूला
Image
हिना खान ने सिखाया घर पर मास्क बनाने का सही तरीका, खुद सिलाई कर तैयार किए परिवार के लिए मास्क
Image